The President of India

भारत के राष्ट्रपति (The President of India) भारत की लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक व्यवस्था में राष्ट्रपति का पद सबसे अहम होता है। भारत के राष्ट्रपति भारत के प्रथम नागरिक होते हैं। आज हम अपने इस लेख के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति के बारे में महत्वपूर्ण तथ्यों को जानेंगे। राष्ट्रपति का निर्वाचन कैसे होता है? भारत में राष्ट्रपति का चुनाव अन्य चुनावों के मुकाबले थोड़ा अलग होता है। भारत के संविधान में अनुच्छेद-54 तथा 55 में राष्ट्रपति के निर्वाचन के विषय में उल्लेख किया गया है। भारत में राष्ट्रपति का चुनाव अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली के द्वारा होता है। तात्पर्य यह है कि राष्ट्रपति का चुनाव सीधे जनता के द्वारा नहीं किया जाता। अनुच्छेद-54: इस अनुच्छेद में बताया गया है कि राष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचन मण्डल के माध्यम से होगा। संसद के दोनों सदनों (उच्च सदन एवं निम्न सदन) के निर्वाचित सदस्य तथा राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य इसमें वोट करते हैं। इन्हीं के द्वारा राष्ट्रपति का चयन किया जाता है। सरल भाषा में समझें कि इसमें वही सांसद और विधायक वोट कर सकते हैं जिन्हें जनता द्वारा चुना जात...